Operation SINDOOR की जानकारी राष्ट्रपति मुर्मू को देते पीएम मोदी और दोनों के बीच टेबल पर महात्मा गांधी
May 7, 2025, 15:38 IST
- President Murmu से मिले PM Modi, कैबिनेट को ऑपरेशन बताया, मोदी की पहली प्रतिक्रिया आई
पहले जानिये ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले पीएम मोदी: प्रधानमंत्री मोदी ने हालांकि सोशल मीडिया अकाउंट पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक कैबिनेट मीटिंग में उन्होंने बहुत संक्षिप्त टिप्पणी की ‘यह देश के लिए गर्व का क्षण है।’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिलने गये। इस मुलाकात का जो फोटो सामने आया है उमें पीएम और राष्ट्रपति दोनों के चेहरे पर रहस्यमयी मुस्कान नजर आ रही है। तनाव का कोई संकेत नहीं है। लगता है कि यह मुस्कान कह रही है ‘सबकुछ वैसा ही हुआ जैसा होना चाहिये था।’ इसके साथ ही फोटो में दोनों के बीच सेंटर टेबल पर महात्मा गांधी की प्रतिमा रखी गई है। इस मुलाकात के वक्त यह प्रतिमा रखा जाना अनायास नहीं हो सकता। यह दुनिया को साफ संदेश है कि हम अहिंसा में भरोसा करते हैं। इसके साथ ही अपने स्वाभिमान और देश की एकता-अखंडता के लिए किसी भी बुरी ताकत को नेस्तनाबूद कर देने का माद्दा भी रखते हैं।


