Skip to main content

PM Modi in Bikaner : प्रधानमंत्री देशनोक सहित 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों के साथ राजस्थान में विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे

RNE Bikaner.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को बीकानेर आ रहे हैं। केन्द्रीय कानून व न्याय तथा संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मोदी के दौरे को देखते हुए बीकानेर पहुंच गए हैं। तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा पर कार्यकर्ताओं और अधिकारियों से बात की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी इसी सिलसिले में बीकानेर पहुंच चुके हैं। मेघवाल, राठौड़ सहित कई नेता अगले तीन दिन बीकानेर में ही रहेंगे।

मेघवाल बोले, विकास की सौगात देंगे पीएम मोदी :

मंत्री मेघवाल ने बताया कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र बीकानेर में दिनांक 22 मई 2025 को भारत के प्रधानमंत्री जी का पलाना में जनसभा हेतु आगामी दौरा प्रस्तावित है।

केन्द्रीय कानून व न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य मंत्री ने यह भी अवगत करवाया है माननीय प्रधानमंत्री जी देशनोक में पुनर्विकसित अमृत भारत स्टेशन का लोकार्पण करने के साथ-साथ अन्य 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण एवं राजस्थान सरकार द्वारा किए गए विभिन्न विकास कार्यों का भी शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।

मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री का यह दौरा बीकानेर संसदीय क्षेत्र एवं समूचे राजस्थान में आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने का कार्य करेगा। देशनोक में पुनर्विकसित अमृत भारत स्टेशन और अन्य रेलवे स्टेशनों के लोकार्पण से यात्रियों के आवागमन सुविधाजनक होगा, आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्र की कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा तथा व्यवसायिक कार्यों में भी गति आऐगी। दिनांक 22 मई, 2025 को भारत के प्रधानमंत्री का आगामी बीकानेर दौरा राजस्थान में बहुमुखी विकास की सौगात लायेगा।