Skip to main content

PM Modi in Bikaner : सीएम भजनलाल, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, विधि मंत्री अर्जुनराम सहित कई VIP रात को बीकानेर ठहरेंगे

RNE Bikaner.

प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के बीकानेर दौरे से एक दिन पहले यह शहर VVIP मेहमानों से भरने वाला है। राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी के मुखिया से लेकर केन्द्र में रेलवे सहित कई विभागों के बड़े अधिकारी इस शहर में डेरा डाल चुके हैं। अब बुधवार को VVIP की कतार लगने वाली है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर लगभग ढाई बजे विशेष राजकीय विमान से नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सीधे सर्किट हाउस जाएंगे।

इसके बाद तैयारियों की मीटिंग्स लेंगे और कार्यक्रम स्थल का जायजा लेंगे। रात्रि विश्राम बीकानेर में ही करेंगे और 22 को सुबह प्रधानमन्त्री मोदी की अगवानी करने के साथ ही देशनोक, पलाना के कार्यक्रमों में साथ रहेंगे। दोपहर लगभग 03 बजे विशेष विमान से जयपुर जाएंगे।


ट्रेन से आएंगे रेलमंत्री वैष्णव :

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव बुधवार रात को 09 बजे विशेष ट्रेन से बीकानेर पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम बीकानेर में करने के साथ ही रेलमंत्री 22 को सुबह ट्रेन से ही देशनोक जाएंगे। वहां प्रधानमन्त्री मोदी के साथ ट्रेन को झंडी दिखाने के साथ ही अमृत रेलवे स्टेशनों के लोकार्पण समारोह में भागीदारी निभाएंगे।

मेघवाल फ्लाइट से बीकानेर पहुंचेंगे :

विधि, न्याय एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पिछले तीन दिनों से बीकानेर आवाजाही कर रहे हैं। मंगलवार को भी वे दोपहर बाद बीकानेर से दिल्ली पहुंचे। बुधवार सुबह फिर फ्लाइट से बीकानेर पहुंचेंगे। इसके बाद प्रधानमन्त्री मोदी की मौजूदगी में होने वाले सभी कार्यक्रमों तक दो दिन बीकानेर में ही रहेंगे। दरसअल यह कार्यक्रम उनके संसदीय क्षेत्र उन्हीं की पहल और प्रयास से हो रहा है। ऐसे में मेघवाल पिछले कई दिनों से इसकी तैयारी में जुटे हैं।