Skip to main content
मोदी-नडेला खास मुलाकात, जानें क्या हुई बात!

PM Modi-Microsoft Chairman Satya Nadella Meeting : भारत में माइक्रोसॉफ्ट के विस्तार पर बात

RNE New Delhi.

माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मोदी ने भारत में माइक्रोसॉफ्ट के महत्वाकांक्षी विस्तार और निवेश योजनाओं के बारे में जानकर प्रसन्नता व्यक्त की। दोनों ने बैठक में तकनीक, नवाचार और एआई के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

PM Modi-Microsoft Chairman Saty Nadella Meeting

 

बैठक के बारे में सत्य नडेला के एक्स पोस्ट पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा:

“आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई @satyanadella! मुझे भारत में माइक्रोसॉफ्ट के विस्तार और निवेश योजनाओं के बारे में जानकर खुशी हुई। हमारी बैठक के दौरान प्रौद्योगिकी, नवाचार और एआई के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना अद्भुत रहा।”

PM Modi-Microsoft Chairman Saty Nadella Meeting

इससे पहले सत्य नडेला ने अपने “X” पर पोस्ट किया ” आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद, पीएम @narendramodi जी। भारत को एआई-फर्स्ट बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने और इस एआई प्लेटफॉर्म बदलाव से प्रत्येक भारतीय को लाभ सुनिश्चित करने के लिए देश में अपने निरंतर विस्तार पर मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हूं।

मोदी-नडेला दोनों 2014 से अपने-अपने फील्ड में लीडर :

गौरतलब है कि सत्या नडेला इस समय माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं। उन्होंने 2014 में स्टीव बाल्मर के हटने के बाद माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ का पद संभाला था। इसके बाद 2021 में वह जॉन डब्ल्यू थॉम्पसन के हटने के बाद माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष बने थे। इससे पहले वह माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड और एंटरप्राइज समूह के कार्यकारी उपाध्यक्ष थे।

इसी तरह नरेन्द्र मोदी भी पहले बार 2014 में प्रधानमंत्री बने। इसके बाद 2019 में दूसरी बार और 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। इस लिहाज से देखा तो दोनों शख्सियतें अपने फील्ड में 2014 से लगातार लीडिंग पोजीशन में हैं।