Skip to main content

Operation SINDOOR : रात 08 बजे पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस के इस लिंक पर क्लिक कर देख सकेंगे लाइव!!

RNE, INDIA .

06 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर लांच करने से लेकर आज तक 06 दिन यानी लगभग 150 घंटे बीत चुके हैं।

 

ऑपरेशन लांच होने के बाद पाक सेना का भारत पर हमला। इसकी जवाबी कार्रवाई। सीज फायर और सीज फायर उल्लंघन के बाद फिर सीमा पर हालात सामान्य होने जैसे पूरे घटनाक्रम में पीएम हाईलेवल मीटिंग लेते रहे।

सैन्य अधिकारियों, रक्षामंत्री, एनएसए को निर्देश देते रहे। लगातार हर हरकत पर नजर रखे रहे लेकिन युद्ध के हालात पर एक शब्द नहीं बोले। इतना ही नहीं अपने सोशल मीडिया हैंडल से भी युद्ध की बात नहीं की। इन सबके बीच ऑपरेशन शुरू होने के लगभग डेढ़ सौ घंटे बाद सोमवार रात आठ बजे प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

ऐसे में यह मानना स्वाभाविक है कि यह बात ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से लेकर अब तक के हालात से संबंधित होगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को लेकर देशभर में जिज्ञासा भी पैदा हो रही है। वजह, कई बार पीएम ने रात आठ बजे जब देश से बात की है तो कई बड़ी बातें या बड़े निर्णय सुनाये हैं। ऐसे मंे हो सकता है आज भी प्रधानमंत्री मोदी कोई ऐसी बात, निर्णय या घोषणा कर दें जिससे देश ही नहीं दुनिया भी हैरान रह जाएं।

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर और इसके प्रतिकार में पाक की गतिविधियों, सेना के जवाबी हमले आदि के बारे में अब तक सैन्य अधिकारी और विदेश सचिव पूरी जानकारी ब्रीफिंग में देते रहे हैं। सोमवार को भी प्रेस ब्रीफिंग में जानकारी दी गई।

इतना ही नहीं सीजफायर के मुद्दे पर सोमवार को भारत-पाक के डीजीएमओ की बातचीत भी तय थी। ऐसे में कई मद्दों पर बड़ी बातें सामने आ सकती हैं।
आप इस लिंक पर क्लिक कर रात आठ बजे सुन सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी का देश के नाम संबोधन।