शायर अमित गोस्वामी साहित्य अकादमी, दिल्ली के उर्दू कार्यक्रम में निभाएंगे भागीदारी
RNE, BIKANER.
साहित्य अकादमी, नई दिल्ली की ओर से आयोजित होने वाले युवा साहिती (उर्दू) कार्यक्रम में बीकानेर के शायर अमित गोस्वामी रचना पाठ करेंगे। इस आयोजन में देश के अलग-अलग राज्यों के रचनाकारों का पाठ होगा।
साहित्य अकादमी सचिव डॉ. के. श्रीनिवास राव के अनुसार 27 अगस्त को उर्दू भाषा के इस वर्चुअल आयोजन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व बीकानेर के अमित गोस्वामी करेंगे। कार्यक्रम में साहित्य अकादमी के उर्दू परामर्श मंडल के संयोजक चंद्रभान ख्याल भी उपस्थित रहेंगे। अमित इससे पहले भोपाल में हुए अंतरराष्ट्रीय लिटरेचर फेस्टिवल में भी भागीदारी कर चुके हैं।
अमित गोस्वामी ने दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के विभिन्न केंद्रों से प्रसारित मुशायरों में अपने कलाम की प्रस्तुति दी है. इसके अलावा गोस्वामी को कई ऑल इंडिया मुशायरों में देश के लगभग सभी नामचीन शायरों के साथ मंच साझा करने का अवसर भी मिला है।
अमित ने टीवी, रेडियो, प्रिंट और डिजिटल माध्यम में वृहद स्तर पर लेखन और अनुवाद का कार्य किया है, इसमें प्रसिद्ध अभिनेता अन्नू कपूर का रेडियो शो ‘सुहाना सफ़र विद अन्नू कपूर’, संगीतकार अन्नू मलिक के साथ कार्यक्रम उल्लेखनीय हैं।