अनूठा प्रयोग : साहित्यिक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े कवियों ने किया खास आयोजन
- डाॅ. सोहन दान चारण की अध्यक्षता में हुआ कविता पाठ
- वरिष्ठ कवियों-रचनाकारों का सम्मान
आरएनई,स्टेट ब्यूरो।
साहित्यिक व्हाटसअप ग्रुप ‘ काव्य-कलरव ‘ की तरफ से आयोजित समान समारोह में मारवाड़ रतन अवार्ड के अंतर्गत पद्मश्री डाॅ.सीताराम लाळस राजस्थानी साहित्य पुरस्कार सूं पुरस्कृत प्रतिष्ठित कवि-आलोचक डाॅ.गजेसिंह राजपुरोहित एवं डाॅ. नारायणसिंह भाटी राजस्थानी साहित्य पुरस्कार से पुरस्कृत प्रतिष्ठित डिंगळ कवि गिरधरदान रतनू का पावटा स्थित होटल डे नाईट में भव्य अभिनंदन किया गया। यह अभिनंदन समारोह ख्यातनाम विद्वान प्रोफेसर (डाॅ.) सोहनदान चारण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
सम्मान समारोह में प्रतिष्ठित डिंगळ कवि गिरधरदान रतनू , कवि गजेसिंह राजपुरोहित, एडमिन मोहनसिंह रतनू एवं युवाकवि सत्येंद्र सिंह चारण ने अपनी राजस्थानी कविताएं प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया ।
इस अवसर पर पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर महिपालसिंह उज्जवल, पूर्व आरएएस आर. डी. बारहठ, एडवोकेट महेशकुमार उज्जवल, पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल, पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुशालसिंह राजपुरोहित, पूर्व डीएफओ अर्जुनदान करमावास, मुख्य अभियंता महेंद्रसिंह, दिनेशसिंह शेखावत, सुमेरसिंह, हरिसिंह रतनू , पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणदान, उद्योगपति देशराजसिंह, महेन्द्रसिंह खारी, महेन्द्रसिंह ढारिया,
महावीरसिंह अमरावत, शैणला राय संस्थान के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मणदान लालस, पत्रकार खेमकरण लालस, साहित्यकार भवंरलाल सुथार, सुश्री कीर्ती परिहार, डाॅ.सुखदेव राव, रेलवे विकास परिषद के एम.डी. रतनू, चारण विकास परिषद के नारायणसिंह तोलेसर, डाॅ.राजेंद्रसिंह बारहठ, पूर्व परिवहन आयुक्त गोपालसिंह रतनू, शिक्षाविद महिपालसिंह वछवास, दिनेशसिंह आसिया, अभिमन्युसिंह उज्जवल, कैलाशदान कविया , पाबुदान, गोविंदसिंह एवं खीमदान लालस के अलावा काव्य-कलरव के अनेक सदस्य मौजूद रहे ।
इस अवसर पर हाल ई में आरपीएस पदोन्नति प्राप्त करने वाले राजेन्द्रसिंह उज्ज्वल का भी सम्मान किया गया । समारोह के प्रारम्भ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया । संचालन सरदारसिंह सांदू ने किया । कार्यक्रम के अंत में एडमिन मोहनसिंह रतनू ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।