Pokaran : रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी खाली बोगी, सोने चढ़ा गार्ड, हाइटेंशन लाइन से टकराया, जिंदा जला
Apr 10, 2024, 12:53 IST
RNE, NETWORK . राजस्थान में रेलवे स्टेशन पर एक सिक्योरिटी के गार्ड के जिंदा जल जाने का दर्दनाक हादसा सामने आया है। घटना जैसलमेर के पोकरण रेलवे स्टेशन की है। मृतक की पहचान सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करने वाले जगदीश पुत्र प्रभुराम के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि प्रभुराम स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी की छत पर सोने के लिए चढ़ा था। मंगलवार देर रात की इस घटना में बिजली की लाइन छू जाने से वह जलने लगा। चिल्लाया तो आस-पास के लोग पहुंचे। फायरब्रिगेड बुलाई लेकिन तब तक वह बुरी तरह जल चुका था और मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी और स्थानीय पुलिस की टीम ने पोकरण हॉस्पिटल में शव रखवाया।





