Skip to main content

पुलिस ने थाने में मशीन मंगवाकर चोरी के डेढ़ करोड रुपए गिने

RNE NETWORK, sikar

सीकर जिले के खाटू श्यामजी थाना क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी वारदात हुई। चोर घर में रखे 1.5 करोड़ रुपए की नकदी चुराकर ले गए। परिवार को भनक नहीं लगी। सुबह जब रुपए गायब मिले तो चोरी की वारदात का पता लगा। इससे पहले ही जयपुर ग्रामीण की रेनवाल पुलिस ने एक व्यक्ति को रुपयों से भरे बैग के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ।


चोरी की एफआईआर दर्ज होने से पहले ही पकड़े गए

सोमवार देर रात को चोरी होने के बाद बाइक पर सवार चार युवक खाटूश्यामजी से रेनवाल की ओर भाग रहे थे। जयपुर जिले की रेनवाल पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी। तेज रफ्तार से भाग रहे बाइक को नाकाबंदी में रुकवाया गया। पुलिस की नाकाबंदी देखते ही बाइक सवार तीन युवक उतर भर अंधेरे में भाग गए।

चौथा युवक मनोज रैगर मौके पर ही पकड़ा गया। पुलिस ने मनोज की बाइक पकड़ ली और बैग की तलाशी ली तो उसमें 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियां भरी हुई थी। थाने ले जाकर पूछताछ की तो मनोज रैगर ने खाटूश्यामजी इलाके से बंशीराम के घर चोरी करने की बात बताई।


भाई ने करवाई बहन के घर चोरी :

हिरासत में लिए गए मनोज रैगर ने रेनवाल पुलिस को बताया कि उसका दोस्त विकास ने अपनी बहन के घर चोरी करने का प्लान बनाया था। चार साथियों के साथ विनोद भी चोरी करने के लिए पहुंचा था। आधी रात को बहन के ससुराल पहुंचकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। खाटूश्यामजी थाना प्रभारी राजाराम ने बताया कि बंशीराम के घर से 1.5 करोड़ रुपए चोरी हुए थे। बंशीराम से शिकायत लेकर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।