आरोप : पुलिस-आबकारी अधिकारियों ने एकबारगी ठेका बंद करवाया, 24 घंटे में फिर वही हालात
आरएनई, बीकानेर।
बीकानेर शहर में शराब के ठेके पर झगड़े में एक युवक को गंभीर चोटें आई जिसका पीबीएम ट्रोमा सेंटर में इलाज किया गया है। आरोप है कि देर रात तक शराब बेचने से मना करने पर युवक को पीटा गया। आरोप यह भी है कि हंगामे के बाद पुलिस-आबकारी अधिकारियों ने एकबारगी ठेका बंद करवा दिया लेकिन 24 घंटे में फिर वहां शराब बिकने लगी। ऐसे में अब मोहललेवासियों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
मामला यह है :मारपीट में घायल हुए वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी भवानीसिंह का आरोप है कि चौखूंटी पुलिया से जस्सूसरगेट की ओर जाने वाली रोड पर शराब के ठेके पर देर रात तक शराब बेची जाती है जो गैर कानूनी है। इस बारे में कई बार कहा लेकिन नहीं माने। पांच फरवरी की रात लगभग 10 बजे उन्हें मना करने गया तो पहले से वहां कई लोग हथियार लेकर तैयार बैठे थे। उन्होंने जाते ही जानलेवा हमला बोल दिया।
मारपीट के बाद हुआ था हंगामा :
मारपीट के इस घटना के बाद जमकर हंगामा हुआ। पुलिस-आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। लोगों के विरोध को देखते हुए ठेका बंद करवा दिया। था।
फिर वही हालात :
मोहल्ला विकास समिति के अजीतसिंह भाटी, नारायण पारीक आदि का कहना है, मोहल्ले में आधी रात तक चलने वाला ठेका बंद करने की बात पर मारपीट की गई। अब भी फिर इस ठेके से शराब की बिक्री शुरू हो चुकी है। मोहल्ला विकास समिति की बैठक में तय किय गया है कि अस्पताल, मंदिर, स्कूल के समीप ठेके होने से उपद्रव होते हैं। ऐसे में ठेका बंद करवाने की मांग रखी है। आबकारी विभाग ने इसे नहीं माना तो चक्काजाम करने को मजबूर होना पड़ेगा।