सैफ पर हमले वाले चाकू का तीसरा टुकड़ा पुलिस को मिला, चाकू हाथापाई के दौरान टूट गया था
RNE Network
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात चाकू से हुए हमले की जांच को पुलिस ने तेज कर दिया है। सैफ को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे अपने घर आ गए हैं। आराम कर रहे हैं वे।
मुंबई पुलिस ने उस चाकू का तीसरा टुकड़ा बरामद कर लिया है, जिससे अभिनेता सैफ अली खान पर हमला किया गया था। आरोपी ने हमले के बाद चाकू का हैंडल बांद्रा तालाब के पास फेंक दिया था। चाकू हाथापाई के दौरान टूट गया था। एक हिस्सा सैफ के घर से मिला था, जबकि दूसरा उनकी रीढ़ की हड्डी से निकाला गया था। अब उस चाकू का तीसरा हिस्सा भी बरामद कर लिया गया है।