
राज्य में पुलिस की छुट्टियों पर रोक, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी, राज्य पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया, सोशल मीडिया पर निगाहें
RNE Network.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस मुख्यालय ने राजस्थान में अलर्ट जारी कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद विशेष सुरक्षा प्रबंध व चौकसी बढ़ाई गई है।
इस संबंध में एडीजी कानून – व्यवस्था विशाल बंसल ने प्रदेश के सभी एसपी, डीएसपी, रेंज आईजी व कमिश्नर को आदेश जारी कर कहा है कि अपने अपने क्षेत्र के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाएं और पुलिस पैकेट्स भी लगाएं।
सभी प्रकार के सोशल मीडिया और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की पेट्रोलिंग बढाकर और संवेदनशील पोस्ट , वीडियो आदि पर निगरानी रखने को कहा गया है। इधर, अग्रिम आदेशों तक पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है।