Skip to main content

29 थानों की 44 टीमों ने खंगाले 264 होटल ढाबे

RNE, BIKANER .

लोकसभा चुनाव की तिथि नजदीक आते ही जिला पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । आज जिले की 29 थानों की 44 पुलिस टीमों ने जिले भर में 264 से अधिक होटल ढाबे, धर्मशालाएं और मुसाफिरखानों को खंगाला है।

जिला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह से ही क्षेत्रवार चिन्हित किए गए होटल, धर्मशालाओं और मुसाफिरखानो पर दबिश दी गई तथा बाहरी लोगों के कमरे खाली करवा कर होटल प्रबंधन को पाबंद किया गया है।
मतदान से 72 घंटे पहले तक बाहरी व्यक्तियों के बेवजह जिले में आने पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। देर रात चेकिंग अभियान में जिले के 178 पुलिस जवान, 120 सीएपीएफ जवान एवं आरएसी के जवान शामिल थे।

इस दौरान आबकारी एक्ट के दो मामले दर्ज कर तीन जनों को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी सिटी दीपक शर्मा एवं सीओ सदर रमेश के नेतृत्व में ये विशेष चेकिंग अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।