Skip to main content

झारखंड में राजनीतिक हलचल तेज, कोल्हान जिले के चार विधायक सीएम आवास पहुंचे

RNE, NETWORK.

झारखंड की राजनीति में चम्पई सोरेन की बगावत के बाद अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी पलटवार शुरू कर दिया है। अभी दोपहर में झारखंड सीएम के आवास पर बड़ी हलचल दिख रही है और वो खास है।

कोल्हान जिले के चार विधायक सीएम आवास पहुंचे हैं और हेमन्त के साथ अपनी एकजुटता दिखा रहे हैं। इन विधायकों को चम्पई सोरेन के साथ बताया जा रहा था। ये सभी उसी जिले के विधायक हैं, जहां से चम्पई सोरेन विधायक हैं। ये हेमंत का करारा जवाब है चम्पई को। जो विधायक आज सीएम आवास हेमंत के पास पहुंचे हैं उनमें रामदास सोरेन, मंगल कालिंदी, समीर मोहंती भी शामिल है।

इनको पहले चम्पई के साथ बताया गया था। बाद में इन्होंने अपने बयानों से साफ किया कि वे जेएमएम के साथ है और आज वे सीएम आवास में हेमंत के पास पहुंच गये। इससे भाजपा के आपरेशन लोटस को व चम्पई सोरेन को बड़ा झटका लगा है।