Skip to main content

एनडीए की टेंशन बढ़ी, दूसरे कई नेता भी शरद पंवार के सम्पर्क में

RNE, NATIONAL BUREAU. 

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने के संकेत मिले हैं। शरद पंवार की एनसीपी के संपर्क में कई वो नेता आये हैं जो पहले उनका साथ छोड़ गये थे। एमएलसी चुनाव के बाद से ही ये कयास लगाये जा रहे थे कि विधानसभा चुनाव से पहले बहुत कुछ बदलेगा।

उस बदलाव की पहली झलक आज सुबह देखने को मिली। जब एनसीपी अजीत पंवार गुट से जुड़े कद्दावर नेता व एनडीए सरकार में मंत्री छगन भुजबल अचानक से शरद पंवार से मिलने उनके मुंबई स्थित आवास सिल्वर ओक पहुंचे। दोनों की काफी देर बातचीत हुई। अजीत गुट के कुछ और नेता भी पंवार से लगातार संपर्क में है और उनके राजनीतिक बदलाव के भी संकेत है।

भुजबल ओबीसी के बड़े नेता हैं। अजीत पंवार ने राज्यसभा के लिए उनको टिकट न देकर अपनी पत्नी को टिकट दे दिया। जो बारामती से लोकसभा चुनाव सुप्रिया सुले से हारी थी। भुजबल उस समय से ही नाराज थे। लोकसभा चुनाव में अजीत गुट के कमजोर प्रदर्शन के बाद से ही भुजबल सहित इस गुट के अनेक नेताओं के सुर बदल गये थे। उसी कड़ी में आज भुजबल शरद पंवार से उनके ही आवास पर मिलने पहुंच गये।

भुजबल व अन्य नेताओं के इस रुख से महाराष्ट्र में एनडीए को बड़ा झटका लगा है। उसके सामने परेशानी खड़ी हो गई है। लोकसभा में पहले ही भाजपा करारी हाल झेल चुकी है। भुजबल व अन्य नेता एनडीए को तकड़ा झटका देने में लगे हुए हैं।