Skip to main content

राठौड़ के भाजपा की बैठक को बीच में छोड़कर चले जाने पर प्रभारी अग्रवाल ने मांगी रिपोर्ट

** बैठक से जाने का जवाब मांगा
** राजपूत समाज के लोग नाराज

RNE, State Bureau

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के सदस्यता अभियान के लिए हुई बैठक से बीच में चले जाने का मामला गर्मा गया है। इस पर सियासत शुरू हो गई है। पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के बीच में कूद जाने से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। राठौड़ के बैठक के बीच मे छोड़कर चले जाने पर प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल ने रिपोर्ट मांगी है। सियासत इस बात से गर्म हो गई है।

मामला ये है

दरअसल जयपुर में मंगलवार को भाजपा सदस्यता अभियान की बैठक हुई थी। इस दौरान राजेन्द्र राठौड़ बीच में चले गये थे। प्रदेश प्रभारी अग्रवाल ने अपने भाषण में पूछा– राजेन्द्र राठौड़ कहां चले गये? मैं सब पर नजर रखता हूं। इस बहाने उनकी अटेंडेंस भी लग गई। उनसे पूछा जाना चाहिए कि किस कारण से उन्हें बैठक छोड़कर जाना पड़ा ?

डोटासरा ने फटकारा दिया

पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा इस मामले में कूद पड़े। गुरुवार को उन्होंने बोलते हुए कहा कि बीजेपी के एक नए नए प्रभारी आये हैं। वे पूछ रहे हैं, बैठक में इतने आये हैं, इतने नहीं आये हैं। डोटासरा ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राठौड़ जैसे वरिष्ठ नेता की हाजरी ले रहे थे। ये सही नहीं। डोटासरा के अलावा राजपूत समाज के नेता भी प्रभारी की बात से नाराज नजर आये।