Skip to main content

राजनीति : किरोड़ी बोले, मंत्री बनने के बाद मेरी शक्ति गायब हो गई

** मैं शिखंडी बन गया
** इस्तीफा स्वीकार नहीं हो रहा

RNE, NETWORK

भाजपा के दिग्गज नेता व कृषि मंत्री से इस्तीफा दे चुके बाबा के नाम से मशहूर किरोड़ीलाल मीणा एक बार फिर अपने बयान से चर्चा में है। बाबा ने दो महीने पहले मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, जो अब तक स्वीकार नहीं हुआ है।


कल बाबा सवाई माधोपुर के मानटाउन क्षेत्र में चल रही रामकथा में पहुंचे। इस आयोजन में वे मंच से बोले कि मंत्री बनने के बाद वे शिखंडी बन गये, जो करने की शक्ति थी वो भी गायब हो गई। उन्होंने कहा कि वे राजनीतिक भाषण नहीं दे रहे, मन की जो पीड़ा है उसे व्यक्त कर रहे हैं।
बाबा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय पीएम मोदी से कहा था कि वे पूर्वी राजस्थान की सातों सीटें जितवायेंगे, लेकिन जहां से वे विधायक हैं, वह सीट भी हार गए। उन्होंने तब मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, मगर वो भी स्वीकार नहीं हो रहा। बाबा बोले कि वे सच्चे मन से जनता की सेवा करना चाहते हैं, इसीलिए इस्तीफा दिया।