Movie prime

जदयू व भाजपा के 3 नेता राजद में शामिल हुए, चुनाव की आहट के साथ ही दलबदल का खेल शुरू

 

RNE Network.

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें अभी तक चुनाव आयोग ने तय नहीं की है, मगर बिहार का सियासी पारा गर्माया हुआ है। एनडीए व महागठबन्धन ने अपनी पूरी शक्ति चुनाव के लिए अभी से झोंक दी है। 
 

राहुल गांधी , तेजस्वी यादव व गठबंधन के नेताओं ने ' वोट अधिकार यात्रा ' निकाल पूरी तरह से प्रदेश में चुनावी माहौल बना दिया है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी भी लगातार बिहार के दौरे कर रहे है।
 

अब बिहार में दलबदल का खेल भी शुरू हो गया है। कल बिहार में जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ अभिषेक मिश्रा, भाजपा नेता रामकेवल गुप्ता, हरिनंदन ठाकुर ने लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण कर ली। राजद की बिहार इकाई के महासचिव रणविजय साहू ने उन्हें सदस्यता दिलाई। साहू ने कहा, प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है।