हंगामेदार होगा विधानसभा का मानसून सत्र, विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारी को लेकर हो रही है बैठक
Aug 30, 2025, 08:59 IST
RNE Network.
राज्य विधानसभा का इस बार का मानसून सत्र सोमवार 1 सितम्बर से आरम्भ हो रहा है। सत्र की तैयारी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का कांग्रेस ने बहिष्कार किया और अन्य दलों के प्रतिनिधि आये नहीं। बैठक में केवल सत्तारूढ़ दल के नेता ही आये।
इससे स्पष्ट है कि यह सत्र खासा हंगामेदार रहेगा। विपक्ष के हंगामे को नियंत्रित करना सत्तारूढ़ भाजपा के लिए बड़ी चुनोती होगी। अब तक के विधानसभा सत्रों में भी विपक्ष ही हावी रहा है।
इस बार फ्लोर मैनेजमेंट व हंगामे पर नियंत्रण की चर्चा के लिए कल रविवार को भजनलाल कैबिनेट की बैठक हो रही है। इस बैठक में विधानसभा से जुड़े विधायी कार्यो पर चर्चा होगी। कैबिनेट की बैठक में कुछ विधेयक भी रखे जा सकते है। मंत्रिमंडल सचिवालय ने अभी सिर्फ कैबिनेट बैठक की सूचना ही जारी की है।