हनुमान बेनीवाल फिर से आरएलपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए, नागौर में कल आरएलपी की हुई थी आम सभा, चुनाव भी हुए
Oct 12, 2025, 09:41 IST
RNE Network.
नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल एक बार फिर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ( आरएलपी ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुन लिए गए है। कल नागौर में हुई आरएलपी की आम सभा में बेनीवाल को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। पहले भी वे ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे।
नागौर में कल हुई पार्टी की आम सभा मे पार्टी के अन्य पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ। आम सभा मे माघाराम भाकल को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, मनीष चौधरी को राष्ट्रीय महासचिव व नेमसिंह चौधरी को राष्ट्रीय सचिव चुना गया। पार्टी सदस्यों ने निर्वाचित पदाधिकारियों का अभिवादन किया।