Movie prime

टीएमसी के संसदीय दल में बड़ा उलटफेर हुआ, अंतर्कलह वजह, पहले लोकसभा में अभिषेक बनर्जी को नेता बनाया गया था

 

RNE Network.

तृणमूल कांग्रेस की अंतर्कलह अब खुलकर सामने आ गयी है। उसके कारण ही टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को अपने संसदीय दल में आमूलचूल परिवर्तन करना पड़ा है। आपसी टकराहट के चलते सोमवार को ममता दीदी ने अपने सांसदों की वर्चुअल बैठक की थी।
 

उस बैठक में ममता दीदी ने सांसदों में आपसी तालमेल न होने पर नाराजगी जताई थी। इस पर लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक कल्याण बनर्जी ने कहा कि उन पर यह आरोप सही नहीं, क्योंकि सांसद अक्सर सदन में आते ही नहीं। उसके बाद उन्होंने अपनी जिम्मेवारी लेते हुए मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा भी दे दिया था।
 

उसके बाद ममता दीदी ने अचानक से लोकसभा में पार्टी के नेता को बदल दिया और कमान अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को दे दी। अब तृणमूल कांग्रेस ने सांसद काकोली घोष को कल्याण बनर्जी की जगह लोकसभा में नया सचेतक नियुक्त किया है। कल्याण बनर्जी ने सांसद महुआ मोइत्रा से विवाद के चलते इस्तीफा दे दिया था। वहीं ममता दीदी ने सांसद शताब्दी रॉय को सदन का उपनेता भी नियुक्त किया है।