Movie prime

तेलंगाना की सियासत में पिता-पुत्री आमने-सामने, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

 

RNE Network.

एक समय में राजनीतिक सलाहकार रही बेटी को अब पिता ने पार्टी से ही निकाल दिया है। पिता जब मुख्यमंत्री थे तो अधिकतर फैसलों में पुत्री की सलाह रहती थी। ये वाकिया है तेलंगाना का। तेलंगाना राज्य की स्थापना के लिए लड़े और बाद में मुख्यमंत्री बने के चंद्रशेखर राव ने अपनी बेटी कविता को पार्टी से निकाला है।
 

भारत राष्ट्र समिति ( बीआरएस ) प्रमुख और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने एमएलसी  बेटी कविता को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। विवाद उस वक्त शुरू हुआ था, जब चंद्रशेखर राव ने बेटे केटीआर को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया।