नवजोत कौर सिद्धू निलंबित, पार्टी के विरुद्ध अनुशासनहीनता का बयान देने व सार्वजनिक करने पर कार्यवाही
Dec 9, 2025, 08:48 IST
RNE Network.
पंजाब की कांग्रेस राजनीति में एक बार फिर से हलचल तेज हो गयी है। कांग्रेस नेता व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की धर्मपत्नी डॉ नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी से तुरंत निलंबित कर दिया गया है।
उनको निलंबित करने का आदेश पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग ने जारी किया है। डॉ सिद्धू ने एक बयान में पहले नवजोत सिद्धू को सीएम चेहरा घोषित करने की मांग की थी। उसके बाद आलाकमान पर भी आरोप लगा दिया। इन दोनों बयानों को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी जारी कर दिया। जिस पर कांग्रेसजनों की तीखी प्रतिक्रिया हुई। आखिर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग ने डॉ सिद्धू को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया।

