उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए गतिविधियां शुरू, विपक्ष भी हुआ सक्रिय
Updated: Aug 16, 2025, 10:49 IST
RNE Network.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अब सत्ता पक्ष और विपक्ष की गतिविधियां तेज हो गई है। एनडीए कल 17 अगस्त को अपनी बैठक में उम्मीदवार पर मुहर लगा देगी। एनडीए ने उम्मीदवार तय करने का जिम्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा पर छोड़ा हुआ है।
एनडीए की 17 अगस्त यानी कल होने वाली बैठक में उम्मीदवार की घोषणा हो जाएगी। सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन से जो भी उम्मीदवार बनेगा वो 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेगा। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में भी उम्मीदवार का फैसला किया जायेगा।
वहीं विपक्ष का इंडिया गठबन्धन 18 अगस्त को उम्मीदवार पर विचार करेगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 18 को बैठक बुलाई है। इससे पहले वे घटक दल के नेताओं से भी चर्चा करने में लगे हुए है।