Movie prime

IGNP में पानी के लिए आंदोलन : पूर्वमंत्री भंवरसिंह सड़क पर उतरे तो एमएलए सुशीला, पूर्वमंत्री गोविंदराम, मंगलाराम सहित पूरी कांग्रेस उतर आई

 

RNE Bikaner.

पूर्वमंत्री भंवरसिंह भाटी पूरा नहरी पानी देने की मांग पर सोमवार को सड़क पर उतर आये। पूर्वघोषित कार्यक्रम के मुताबिक बड़ी तादाद में समर्थकों के साथ बीकानेर कलेक्ट्रट पहुंचे भंवरसिंह भाटी। ऐलान किया, एक-दो दिन में पूरा नहरी पानी नहीं दिया तो संभागभर में किसान सड़क पर उतरेंगे। उनके इस ऐलान को तब बल मिला जब कलेक्ट्रेट से संभागीय आयुक्त कार्यालय तक चले मार्च में नोखा की एमएलए सुशीला डूडी, पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा सहित कांग्रेस के नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी तादाद में किसान साथ जुटे।

संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा को भाटी ने कहा, ये धरना किसानों का है। हम इनका प्रतिनिधित्व करने आये हैं। अभी बज्जू के किसान आए हैं। दो दिन में सकारात्मक निर्णय नहीं हुआ तो पूरे संभाग के किसान सड़क पर उतर आएंगे। आप संभाग के मुखिया है इस मसले पर किसानों के हित में संवेदनशील होकर बात सरकार तक पहुंचाएं।
संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने अब तक सरकार, नहर बोर्ड और बीबीएमबी में हुई बात का जिक्र करते हुए कहा, बातचीत चल रही है। उम्मीद है जल्द सकारात्मक नतीजा मिलेगा। इस दौरान पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने भी किसानों के हित में हरसंभव संघर्ष करने की बात कही।
ये हैं भंवरसिंह भाटी की मांग : 
भाटी ने इ.गा.न.प. क्षेत्र के किसानों को सिंचाई हेतु नहरों में 4 समूह में से 2 समूह में पानी चलाने व बीकानेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चरमराई हुई बिजली व्यवस्था को सुधारने की मांग उठाई है।भाटी का कहना है, वर्तमान परिस्थितियों में किसानों को सिंचाई हेतु पानी की सख्त आवश्यकता है लेकिन 12 अगस्त 2025 को जारी किए गए चक्रिय क्रम के अनुसार किसानों को सिंचाई हेतु 3 समूह में से 1 समूह में पानी देने का रेगुलेशन जारी किया गया है। इससे किसानों के पानी की बारी 20 से 23 दिन के बाद आएगी। जबकि किसानों की मांग है कि उन्हें सिंचाई हेतु 4 समूह में से 2 समूह में पानी दिया जाए जिससे उनकी पानी की बारी 8.5 दिन बाद फिर आ जाएगी।
इतनी है पोंग डेम की क्षमता :
पोंग डेम की अधिकतम भराव क्षमता 1420 फीट तक है लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा पोंग डेम को 1380 फीट तक ही भरा जा रहा है जबकी पोंग डेम के आस-पास के एरिया में अच्छी बारिस के बाद पानी की उपलब्धता होने के बावजूद पानी को पोंग डेम में न भरके व्यर्थ बहाया जा रहा है। भाटी का कहना है कि पोंग डेम को 1400 फीट तक भरा जाए जिससे आगामी समय में किसानों की फसलों को सिंचाई हेतु पूरा पानी दिया जा सके। अभी पोंग डेम का जलस्तर अपने अधिकतम जल भराव स्तर 1378 फीट पर है तथा सरप्लस हजारों क्यूसेक पानी को पाकिस्तान की तरफ व्यर्थ बहाया जा रहा है।