Movie prime

ऐसा ही काम चला तो भूचाल आंनै तय, कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने अपने कामकाज पर टिप्पणी की

 

RNE Network.

अपने बेबाक बयानों से सदा चर्चा में रहने वाले राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ' किरोड़ी बाबा ' एक बार फिर चर्चा में है। इस बार उन्होंने किसी और पर नहीं अपितु खुद पर ही टिप्पणी की है। 
 

किरोड़ी बाबा ने पिछले दिनों पूरे राज्य में खुद ही नकली खाद पकड़ने के लिए छापेमारी की थी। कई जगहों पर नकली खाद पकड़ी भी गयी। उससे नकली खाद बेचने वालों में हड़कम्प मच गया था। उनके इस अभियान की केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तारीफ की थी।
 

कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा कल बारां के दौरे पर थे। वहां सर्किट हाउस में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि तीन माह से केंद्र के निर्देश पर काम कर रहा हूं। कैसा काम कर रहा हूं, ये आप सब देख ही रहे है। अब 6 - 8 महीनें ऐसा ही काम करता रहा तो भूचाल आ जायेगा।