Movie prime

बिहार में चुनावी तैयारी तेज, अजय माकन को चेयरमेन बनाकर कमान सौंपी

 

RNE Network.

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही चुनाव आयोग ने नहीं किया है, मगर कांग्रेस ने अभी से वहां अपनी चुनावी बिसात बिछानी आरम्भ कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के लिए पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया है।

कांग्रेस संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कमेटी के आदेश जारी किए है। स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन अजय माकन को बनाया गया है। वहीं महाराष्ट्र से सांसद प्रणीति शिंदे, राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी व कुणाल चौधरी को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
 

इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों को भी साथ किया गया है। इनमें बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, सीएलपी लीडर शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, देवेंद्र यादव, शहनवाज आलम व सुशील कुमार पाशी शामिल है।