अकाल तख्त ने पंजाब सीएम मान को किया तलब, गुल्लक बयान पर अकाल तख्त ने तलब किया है
Jan 6, 2026, 09:30 IST
RNE Network.
अकाल तख्त साहिब ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को तलब किया है। अकाल तख्त ने उनके एक बयान को लेकर उन्हें तलब किया है। सीएम भगवंत मान को 15 जनवरी को अकाल तख्त ने तलब किया है।

पंजाब से सीएम भगवंत मान से एसजीपीसी की दान पेटियों ( गुल्लक ) और दसवां हिस्सा को लेकर दिए गए बयानों पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। आरोप है कि बयानों से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। वहीं पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 15 जनवरी को उपस्थित होने में असमर्थता जताई है।

