कथित भ्रष्टाचार में घिरे विधायक कमेटी के सामने पेश हुए, 12 तक रोज होगी सदाचार कमेटी की बैठक
Jan 7, 2026, 09:35 IST
RNE Network.
विधायक निधि में कथित भ्र्ष्टाचार के आरोप में घिरे भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा, कांग्रेस विधायक अनिता जाटव व निर्दलीय विधायक ऋतु बानावत विधानसभा की सदाचार कमेटी के समक्ष पेश हुए और उनसे पूछे गए सवालों के जवाब में कुछ तथ्य, पेन ड्राइव आदि दिए।
सदाचार कमेटी के अध्यक्ष कैलाश वर्मा ने बताया कि तीनों विधायको ने अपने जवाब व उससे जुड़े तथ्य सदाचार कमेटी को सौंप दिए है। अब कमेटी की 12 जनवरी तक रोज बैठक होगी और जवाब में दिए गए सबूतों की पड़ताल की जाएगी।
12 जनवरी के बाद सदाचार कमेटी अपनी विस्तृत रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को सौंप देगी। देवनानी इसे सदन के पटल पर रखेंगे और उसके बाद निर्णय की प्रक्रिया आरम्भ होगी।

