Movie prime

RSS में नहीं रहे अमितशाह : दिग्विजय, जिसने ध्वज प्रणाम किया वह स्वयंसेवक : अर्जुनराम

 

RNE New Delhi.
 

"अमित शाह RSS के स्वयंसेवक नहीं रहे हैं।" यह आरोप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और MP के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने संसद में लगाया तो हंगामा मच गया। कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पलटवार करते हुए संघ की रीति नीति का जिक्र किया।

विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें :

दरअसल कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने सदन में कहा कि मुझे संघ के अपने मित्रों से पता चला है कि अमित शाह कभी RSS में नहीं रहे। इसके बाद दोनों ओर से काफी नोंक-झोंक हो गई। इस बीच कानून मंत्री एवं बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने दिग्विजय सिंह के आरोप पर पलटवार किया। मेघवाल ने कहा, जिसने एक बार संघ की शाखा में ध्वज प्रणाम कर लिया वह हमेशा के लिए RSS का स्वयं सेवक माना जाता है।

मेघवाल ने इंदिरा गांधी से जुड़ा एक नारा सुनाया जिस पर सदन में हल्ला मच गया।

र

FROM AROUND THE WEB