आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे अमित शाह, सहकार रोजगार उत्सव के अलावा अन्य कार्यक्रमों में भागीदारी
Jul 17, 2025, 07:33 IST
RNE Network.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। वे जयपुर में रिंग रोड स्थित ग्राम दादिया में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत आयोजित सहकार एवं रोजगार उत्सव को संबोधित करेंगे।
शाह दोपहर करीब 12.30 बजे कार्यक्रम स्थल दादिया पहुंचेंगे और करीब ढाई घन्टे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे। गृहमन्त्री के कार्यक्रम को लेकर कल रात तक तैयारियां चलती रही। मुख्यमंत्री भजनलाल भी सक्रिय दिखे।