Movie prime

अमित शाह के प्लेन की अचानक जयपुर में लैंडिंग, खराब मौसम के कारण लैंडिंग हुई, 1 घन्टे तक जयपुर में रहे

 

RNE Network.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल जम्मू कश्मीर से दिल्ली जा रहे थे। लेकिन दिल्ली में खराब मौसम के चलते शाम 7 बजकर 54 मिनट पर अमित शाह के स्पेशल एयरक्राफ्ट की जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की गई।
 

बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने की वजह से एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट ने प्लेन को जयपुर एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ड किया। हालांकि दिल्ली में मौसम साफ़ होने के बाद 9 बजकर 2 मिनट पर शाह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। 
 

अमित शाह के जयपुर पहुंचने की सूचना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा , मुख्य सचिव और डीजीपी गृहमन्त्री शाह को रिसीव करने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहीं सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर किया गया। अमित शाह जयपुर एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में ठहरे।