बिहार एसआईआर विवाद पर बढ़ा बवाल, 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाने के सम्बंध में जवाब तलब
Aug 7, 2025, 10:52 IST
RNE Network.
बिहार में एसआइआर का मुद्दा गहराता ही जा रहा है। एक तरफ जहां देश के सभी विपक्षी दल इस मुद्दे पर संसद को ठप्प किये हुए है, वहीं दूसरी तरफ सर्वोच्च न्यायालय में भी इस मुद्दे पर कानूनी लड़ाई लड़ी जा रही है।
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण ( एसएआइआर ) के बाद प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची से 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाने के सम्बंध में अनियमितताओं के आरोपों पर शनिवार तक जवाब मांगा है।
पीठ ने एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ( एडीआर ) की अर्जी पर चुनाव आयोग से यह भी स्पष्ट करने को कहा है कि सूची को राजनीतिक दलों के साथ साझा किया था या नहीं।