Movie prime

मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी पर बवाल, असामाजिक तत्त्वों ने बाड़मेर में पोस्टर लगाए, बयानबाजी तेज

 

RNE Network.

बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी होते ही बाड़मेर सहित पूरे राजस्थान में बवाल मच गया है। जैन को कथित अश्लील सीडी आने के बाद कांग्रेस से निलंबित किया गया था। मगर परसों कांग्रेस के राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने उनका निलंबन रद्द कर उनकी कांग्रेस में वापसी करा दी।

इस निर्णय के बाद कल से बाड़मेर में बवाल शुरू हो गया। कल मेवाराम बाड़मेर पहुंचे तो हड़कम्प मच गया। कुछ असामाजिक तत्त्वों ने शहर में कई जगह असपत्तिजनक पोस्टर लगा दिये। जिसकी गूंज बाड़मेर से राजधानी जयपुर तक रही।
 

फिर आये बयान:
 

इस बवाल के बाद बाड़मेर, जैसलमेर के पार्टी संगठन अध्यक्षों ने एक संयुक्त बयान जारी कर इसे किसी की शरारत बताया और कहा कि पार्टी का संगठन पार्टी के निर्णय के साथ ही है। 
 

गहलोत भी बोले इस पर:
 

राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी इस मामले पर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति ने फैसला सोच समझकर लिया है और हम सब इसमें शामिल रहे है। आज देश को कांग्रेस की जरूरत है। कांग्रेस का मजबूत होना आवश्यक है।
 

मेवाराम का भी वीडियो आया:
 

पूर्व विधायक मेवाराम जैन का भी एक वीडियो सामने आया है। जिसमे उन्होंने कहा है कि उनको तोड़ने व कमजोर करने की कोशिश कुछ लोग कर रहे है। मगर मैं न तो डरूँगा और न ही झुकूंगा। मेवाराम ने कहा कि मैं कांग्रेसी था, हूं और अंतिम सांस तक रहूंगा।