Arun Chaturvedi राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष बने, भजनलाल सरकार ने की बड़ी राजनीतिक नियुक्ति
RNE Jaipur.
राजस्थान की भजनलाल सरकार में बड़ी राजनीतिक नियुक्तियों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में पहली बड़ी राजनीतिक नियुक्ति के तौर पर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। उनके साथ ही आयोग में पूर्व IAS नरेश ठकराल को सदस्य बनाया गया है।
चतुर्वेदी की नियुक्ति पर भाजपा नेताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। बधाई देने वालों में मुख्यमंत्री भजनलाल, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कई नेता शामिल हैं।
माना जा रहा है राजस्थान में निकाय चुनाव से पहले पार्टी कई बड़ी राजनीतिक नियुक्तियां करने जा रही है। इसी कड़ी में यह बड़ी नियुक्ति है। फिलहाल उनका कार्यकाल डेढ़ साल के लिए रहेगा इस बाद में बढ़ाया भी जा सकता है।
अपनी नियुक्ति पर चतुर्वेदी का कहना है, शहरों और निकाय तक मोदी जी के सपने को साकार करने के लिए भजनलाल जी के नेतृत्व में काम करेंगे। निकायों को आत्मनिर्भर बनाऊंगा।
यह करता है वित्त आयोग :
राज्य वित्त आयोग में अध्यक्ष का पद काफी जिम्मेदारीपूर्ण और चुनौतीपूर्ण होता है। आयोग राजस्थान में सभी नगर निकाय और पंचायती राज के फाइनेंशियल रिसोर्सेज का आकलन करता है। साथ ही सभी टैक्स (कर) का सुनियोजित ढंग से डिवीजन डिस्ट्रीब्यूशन करने की रिपोर्ट वित्त आयोग ही तैयार करता है। ऐस में राजस्थान में कर का ढांचा, टोल टैक्स इन सबके बारे में सरकार को राय देने का काम वित्त आयोग करता है।