Movie prime

1 सितम्बर से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र, विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाई बैठक

 

RNE Network.

राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र 1 सितम्बर से आरम्भ हो रहा है। जिसके लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपनी अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। ये सत्र काफी हंगामेदार रहने की संभावना है। 
 

इस कारण से संसद की तर्ज पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी कल गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है ताकि सत्र के दौरान सुचारू कामकाज हो सके। शोरगुल व हंगामे से विधानसभा का समय नष्ट न हो।
 

विपक्ष ने इस बार सत्र में कई मुद्दे उठाबे की तैयारी कर रखी है। सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है। सत्र सुचारू रूप से चले इस पर सर्वदलीय बैठक में चर्चा होगी। बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, प्रतिपक्ष के मुख्य सचेतक रफीक खान, बसपा के मनोज कुमार, भारत आदिवासी पार्टी के थावर चंद और रालोद के सुभाष गर्ग को आमंत्रित किया गया है।