विधानसभा अध्यक्ष देवनानी आज लेंगे अफसरों की क्लास, कई प्रश्नों के जवाब अभी तक विधानसभा को नहीं मिले
Jan 2, 2026, 08:51 IST
RNE Network.
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी विधायकों के प्रश्नों के जवाब नहीं दिए जाने से अधिकारियों से खासे नाराज है। आज देवनानी इन बड़े अफसरों की क्लास लेंगे।
देवनानी ने आज मुख्य सचिव सहित विभिन्न विभागों के 35 से ज्यादा आइएएस अफसरों को तलब किया है। इस सरकार के दो सत्रों के कई प्रश्नों के जवाब अभी भी विधानसभा को नहीं मिले है। सत्रों के दौरान लगाए गए प्रश्नों, विशेष उल्लेख प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, आश्वासन सहित अन्य विषयों पर विभाग समय पर जवाब नहीं देते है।
इसी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सभी अफसरों को सुबह 11 बजे बुलाया है। बैठक में मुख्य सचिव के अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

