Ayodhya : राममन्दिर के पास अंगद टीले पर गिलहरी की विशाल मूर्ति लगाई, जानिए क्यों!
अयोध्या में गिलहरी की विशाल मूर्ति लगाई, श्रीराम मंदिर की ओर देख रही गिलहरी!
Updated: Sep 18, 2025, 15:47 IST
RNE Ayodhya.
अयोध्या में श्रीराम मंदिर के पास अंगद टीले पर गिलहरी की विशाल मूर्ति स्थापित की गई है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट ने रामायण में गिलहरी की भूमिका को मान्यता देते हुए इस मूर्ति की स्थापना की। ये मूर्ति ऐसी जगह स्थापित है जहां से ऐसा प्रतीत होता है कि गिलहरी मंदिर की तरफ ही देख रही है।
दरअसल, वाल्मीकि रामायण के अनुसार माता सीता तक पहुंचने के लिए वानर सेना जब राम सेतु का निर्माण कर रही थी तो वहां मौजूद एक गिलहरी ने भी उनकी मदद की, वो कंकड़ और रेत समुद्र में डालने लगी। जिसकी वजह से राम सेतु की बुनियाद को काफी मजबूती मिली। भगवान श्रीराम ने गिलहरी के कार्य को सराहा और संदेश दिया कि हर जीव चाहे वो छोटा हो या बड़ा, उसका समर्पण कभी बेकार नहीं जाता।