बीएपी सांसद राजकुमार रोत को गोली मारने की धमकी, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मिली है सांसद को यह धमकी
Oct 9, 2025, 09:20 IST
RNE Network.
बांसवाड़ा - डूंगरपुर से भारत आदिवासी पार्टी ( बीएपी ) सांसद राजकुमार रोत को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जान से मारने की धमकी मिली है।
सांसद रोत ने सोशल मीडिया पर चल रही प्रेस वार्ता कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने कमेंट में गोली मारकर जान से मारने की धमकी के साथ मारने वाले व्यक्ति को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की बात कही है।
सांसद रोत ने इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक को शिकायत दर्ज कराने को कहा है। इस टिप्पणी के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।