उपराष्ट्रपति पद का संग्राम : एनडीए के राधाकृष्णन बनाम इंडिया गठबंधन के रेड्डी, 9 सितम्बर को होगा फैसला
Aug 20, 2025, 10:31 IST
RNE Network.
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। ये चुनाव 9 सितम्बर को होना है। जबकि विपक्षी इंडिया गठबन्धन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी कल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

इस बार दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से ही है। एनडीए के उम्मीदवार राधाकृष्णन तमिलनाडु से है तो इंडिया गठबन्धन के उम्मीदवार रेड्डी आंध्रप्रदेश के है। 9 सितम्बर को इस चुनाव के लिए वोटिंग होगी और उसी दिन मतगणना भी होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है और 25 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।


