सब इंस्पेक्टर भर्ती के रद्द होने पर नेताओं की बयानबाजी, कानून मंत्री के बयान पर बरसे बेनीवाल
Aug 31, 2025, 09:24 IST
RNE Network.
रालोपा सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि राज्य के विधि मंत्री जोगाराम पटेल का जोधपुर में दिया गया बयान हास्यास्पद है।
कानून मंत्री जोगाराम पटेल कह रहे है कि हाईकोर्ट ने सब इंस्पेक्टर भर्ती को रद्द ही नहीं किया है। क्या राज्य के कानून मंत्री जोगाराम उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना नहीं कर रहे ? मंत्री के बयानों से यह जाहिर हो रहा है कि वो हमारे संघर्ष और इस मामले में हुई सच्चाई की जीत को पचा नहीं पा रहे है।
बेनीवाल ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि हाईकोर्ट प्रदेश के कानून मंत्री के ऐसे बयानों पर अवश्य संज्ञान लेगा।