Movie prime

भजनलाल कैबिनेट की बैठक आज, कई बड़े निर्णयों की संभावना, जमीन आवंटन सहित कई मुद्धों पर होगी पर चर्चा होना प्रस्तावित

 

RNE Network.

राज्य के भजनलाल मंत्रिमंडल की बैठक आज मुख्यमंत्री कार्यालय में होगी। बैठक में जमीन आवंटन सहित नगरीय विकास विभाग, शिक्षा, आपदा प्रबंधन सहित अन्य कई विभागों से जुड़े मुद्धों पर चर्चा होगी।
 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे मंत्रिमंडल और दोपहर 1 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय ने इस संबंध में सर्कुलर जारी किया है। करीब 3 महीनें के बाद भजनलाल कैबिनेट की बैठक हो रही है। हालांकि बैठक का कोई आधिकारिक एजेंडा जारी नही हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि पूर्ववर्ती सरकार के समय हुए जमीन आवंटन सहित कई विभागों के मुद्दो पर चर्चा होगी। यह भी कयास लगाया जा रहा है कि विधानसभा के मानसून सत्र बुलाने का प्रस्ताव भी बैठक में लाया जा सकता है। इसके अलावा अगले माह जोधपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पर भी चर्चा हो सकती है।