Movie prime

दलित समुदाय के लोगों को लंदन भेजेगी भजनलाल सरकार, अंबेडकर की शिक्षा भूमि है और पंचम तीर्थ भी

 
RNE Network. राजस्थान में भजनलाल सरकार दलितों को लंदन यात्रा करायेगी। यह यात्रा डॉ भीमराव अंबेडकर के पंचतीर्थों में शामिल उनके शिक्षा तीर्थ लंदन से जुड़ी होगी। दलित समुदाय के लोगों को लंदन भेजेगी भजनलाल सरकार, अंबेडकर की शिक्षा भूमि है और पंचम तीर्थ भीदरअसल केंद्र ने अंबेडकर की जन्मस्थली महू, दीक्षा भूमि नागपुर, महा - परिनिर्वाण स्थली दिल्ली, चैत्य भूमि मुंबई और शिक्षा भूमि लंदन को पंच तीर्थ घोषित किया है। इनमें से चार जगह महू, नागपुर, दिल्ली और मुंबई में यात्रा शुरू की जा चुकी है। अंबेडकर जयंती पर इन चारों तीर्थ के लिए बसों को भी उन्होंने रवाना किया। दलित समुदाय के लोगों को लंदन भेजेगी भजनलाल सरकार, अंबेडकर की शिक्षा भूमि है और पंचम तीर्थ भीसामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि लंदन की यात्रा भी प्रस्तावित है। भाजपा ने घोषणा की थी कि राजस्थान में उसकी सरकार बनती है तो वह दलितों को अंबेडकर के पंच तीर्थो की यात्रा करवाएगी। दलित समुदाय के लोगों को लंदन भेजेगी भजनलाल सरकार, अंबेडकर की शिक्षा भूमि है और पंचम तीर्थ भी दलित समुदाय के लोगों को लंदन भेजेगी भजनलाल सरकार, अंबेडकर की शिक्षा भूमि है और पंचम तीर्थ भी