Movie prime

BhajanLal-Vishwanath Meeting :  मंत्रिमंडल मंे फेरबदल के कयासों के बीच डा.विश्वनाथ मेघवाल की सीएम भजनलाल से खास मुलाकात

 

RNE Jaipur-Bikaner.
 

हालांकि अमितशाह के राजस्थान दौरे में किये गए एक संकेत के बाद राजस्थान में सरकार का मुखिया बदलने की चर्चाएं थोड़ी ठंडी पड़ी है लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार की बातें लगातार हो रही है। मानसून सत्र के तुरंत बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस बीच कई विधायकों की मुख्यमंत्री, दिल्ली के नेताओं सहित पार्टी और संघ के बड़े पदाधिकारियों से मुलाकातों की चर्चा हो रही है। इसी चर्चा में एक नाम बीकानेर जिले से खाजूवाला के विधायक डा.विश्वनाथ मेघवाल का भी जुड़ा है।
 

दरअसल खाजूवाला विधायक डा.मेघवाल की सीएम भजनलाल से मुलाकात की चर्चा गर्म हुई तो उन्होंने खुद इसका फोटो भी अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर कर दिया। इसके साथ ही इस ‘आत्मीय मुलाकात’ में महज खाजूवाला के विकास के मुद्दों पर चर्चा होने की बात कही।
 

गौरतलब है कि डा.विश्वनाथ मेघवाल चार बार विधानसभी चुनाव लड़कर तीन बार जीत दर्ज कर चुके हैं। वे एक बार संसदीय सचिव रह चुके हैं। दूसरी ओर बीकानेर जिले से भाजपा को सात मंे से 06 सीटें मिली है लेकिन सरकार में सीधे तौर पर एक ही विधायक को मंत्री बनाया गया है, वे हैं लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा। ऐसे मंे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार मंत्रिमंडल विस्तार हुआ तो बीकानेर के कम से कम एक और एमएलए को सरकार में मंत्रिपद मिल सकता है। बीकानेर जिले से अनुभवी विधायकों की बात करें तो सुमित गोदारा को जहां मंत्री बना दिया गया है वहीं सिद्धी कुमारी और डा.विश्वनाथ मेघवाल दो ही सीनियर विधायक है। ताराचंद सारस्वत, अंशुमानसिंह भाटी, जेठानंद व्यास पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। इसके साथ ही मेघवाल ने कांग्रेस के तत्कालीन कैबिनेट मंत्री और खांटी अजा गोविंराम को हराकर चुनाव जीता है। ऐसे मंे वे एससी वर्ग के प्रगतिशील चेहरे के रूप में भी पहचान रखते हैं। यही वजह है कि एक फोटो ने फिर से चर्चा को गर्म कर दिया है।

FROM AROUND THE WEB