Movie prime

बिहार कांग्रेस के नेताओं की कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे व राहुल से मुलाकात, चुनावी रणनीति पर राज्य के नेताओं ने की दोनों नेताओं से चर्चा

 

RNE Network.

बिहार में भले ही अब तक चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया, मगर सभी राजनीतिक दलों ने अभी से ही अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
 

बिहार में इस बार मुख्य मुकाबला एनडीए व महागठबन्धन के मध्य है। दोनों गठबंधनों ने चुनावी बिसात बिछानी आरम्भ कर दी है। कांग्रेस की तरफ से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी खुद चुनाव की कमान सम्भाले हुए है। पिछले दिनों उन्होंने तेजस्वी यादव व अन्य सहयोगी दलों के साथ वोट अधिकार यात्रा भी निकाली थी।

कल बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी ने दिल्ली में बिहार के कांग्रेस नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर बैठक की। इस बैठक में चुनाव प्रचार की नीति के साथ उम्मीदवार चयन पर भी बातचीत हुई। इस कारण बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भी शामिल थे।
 

इस बैठक में बिहार के कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लवीरु, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन, सांसद रंजीता रंजन आदि शामिल थे।
 

पप्पू यादव भी बैठक में:

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी पार्टी ने इस चुनावी रणनीति की बैठक में बुलाया था। बिहार चुनाव में पप्पू यादव कांग्रेस के प्रचार व रणनीति की टीम में शामिल है।