Movie prime

Bikaner Congress: डूडी का हाल जानने आए डोटासरा ने जनार्दन कल्ला की पत्नी के निधन पर संवेदना नहीं जताई, नितिन वत्सस ने इस्तीफा दिया

 

RNE BIKANER.

Rajasthan Congress प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा का बीकानेर दौरे में व्यवहार चर्चा का विषय बन गया है। उनके व्यवहार से कांग्रेस नेता- कार्यकर्ता काफी दुखी हुए है।

कांग्रेस के संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने आहत होकर इस्तीफा तक दे दिया है।
इस्तीफा देने वाले नेता नितिन वत्सस ने शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत को पत्र दिया है और प्रति बीकानेर की प्रभारी शिमला नायक को भेजी है।

Title

Title

इसलिए आहत हुए नितिन :
दरअसल डोटासरा एक दिवस के संक्षिप्त दौरे पर बीकानेर आए। उन्होंने पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं दिग्गज नेता रामेश्वर डूडी के घर जाकर हालचाल जाना। वत्सस सहित कांग्रेस नेताओं को इस बात का मलाल है कि डूडी के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता जनार्दन कल्ला के घर डोटासरा नहीं गए। कल्ला की पत्नी का हाल ही निधन हुआ है और अभी शोक बैठक चल रही है। वे पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की भाभी थी।
नितिन ने इस्तीफे में कांग्रेस सभी वर्ग, समुदाय को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। किसी एक समुदाय या वर्ग के साथ जातिगत आधार पर पक्षपात नहीं होता। पार्टी का मुखिया, परिवार का मुखिया होता है। उसे सभी को समान भाव से देखना चाहिए।