Movie prime

Bikaner : केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम के वार्डवासी बोले, बस्ती के बदतर हालात से तो सड़क अच्छी

 

Aug 16, 2024, 11:47 PM

धीरेंद्र आचार्य

  • आक्रोश : प्रशासन से नाउम्मीद लोगों ने सड़क पर खाना खाया
  • Bikaner : केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम के वार्डवासी बोले, बस्ती के बदतर हालात से तो सड़क अच्छी
RNE Bikaner. बारिश, बीकानेर और बदहाली। इन तीन शब्दों की जुगलबंदी पूरे बीकानेर में देखने को मिल रही है। लोगों का धैर्य जवाब दे रहा है और ऐसे ही हालात में शुक्रवार को बड़ी तादाद में लोग सड़क पर उतर आए। बीच सड़क पर बैठकर सैकड़ों लोगों ने खाना खाया। बोले, हमारी बस्ती जितनी बदहाल हुई है उससे तो बेहतर सड़क पर रहना है। Bikaner : केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम के वार्डवासी बोले, बस्ती के बदतर हालात से तो सड़क अच्छी यह घटना है बीकानेर के नोखा रोड की। यहां सुजानदेसर के वार्ड संख्या छह और इसके आस-पास रहने वाले लोग बड़ी तादाद में सड़क पर आकर बैठ गए। इन लोगों का कहना था, बस्ती में हर साल पानी भरता है। घर गिरते हैं। बदबू के बीच रहना पड़ता है। इस बार फिर हालात पहले से भी बदतर हो गए। ऐसे में घर की बजाय सड़क पर रहना ज्यादा ठीक लग रहा है। Bikaner : केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम के वार्डवासी बोले, बस्ती के बदतर हालात से तो सड़क अच्छी केन्द्रीय मंत्री के नाम पर उलाहना : दरअसल पैतृक निवास के लिहाज से देखें तो यह इलाका बीकानेर के सांसद और केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का वार्ड भी है। ऐसे में लोगों का आक्रोश मेघवाल के खिलाफ भी दिखा। प्रदर्शनकारियों में शामिल महिलाएं बोली, चौथी बार सांसद-मंत्री है। अपने घर वाले वार्ड की हालात नहीं सुधार सके। बार-बार वादा करके जाते हैं। Bikaner : केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम के वार्डवासी बोले, बस्ती के बदतर हालात से तो सड़क अच्छी अफसर दौड़े आए : हालात बिगड़ने की जानकारी तो शायद प्रशासन को पहले से थी लेकिन लोगों के सड़क पर उतर आने की सूचना के बाद संभागीय आयुक्त, आईजी से लेकर पूरा प्रशासनिक अमला निकल पड़ा। मौके के हालात देखे और इंतजाम के निर्देश दिए। Bikaner : केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम के वार्डवासी बोले, बस्ती के बदतर हालात से तो सड़क अच्छी Bikaner : केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम के वार्डवासी बोले, बस्ती के बदतर हालात से तो सड़क अच्छी Bikaner : केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम के वार्डवासी बोले, बस्ती के बदतर हालात से तो सड़क अच्छी Bikaner : केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम के वार्डवासी बोले, बस्ती के बदतर हालात से तो सड़क अच्छी

FROM AROUND THE WEB