BIKANER : डीएसपी अनिल माहेश्वरी एपीओ, गुसाईंसर आ रहे यात्रियों से 06 लाख वसूलने का आरोप
Updated: Jul 23, 2025, 09:35 IST
मधु आचार्य 'आशावादी'
- चूरू एसपी ने आईपीएस प्रशांत किरण से करवाई थी जांच
मामला यह है : राजस्थान के चूरू जिले में सरदारशहर डीएसपी अनिल माहेश्वरी पर हरियाणा से बीकानेर आ रहे लोगों से लाखों रुपए मांगने का आरोप लगा है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की और डीएसपी को एपीओ कर दिया गया। जांच जारी है और डीएसपी ने आरोपों को निराधार बताया है।
कौन है अनिल माहेश्वरी : अनिल माहेश्वरी 2013 में एक सरकारी स्कूल में लैब असिस्टेंड के रूप में पहली सरकारी नौकरी में आए थे। इसके बाद उन्होंने राजस्थान पुलिस सेवा में सफलता हासिल की। चूरू सांसद राहुल कस्वां ने पुलिस पर उठाए सवाल : सांसद राहुल कस्वां ने भी इस मामले को पुलिस एवं सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया था।
सांसद राहुल कस्वां ने बुधवार दोपहर को ही ट्वीट किया था। सांसद कस्वा ने इस मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए थे। बताया जा रहा है कि सांसद कस्वां ने अपने सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग पर बल दिया था।


