Movie prime

BJP नेता विनोद दास को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

 

RNE Network.
 

मुजफ्फरपुर में बीजेपी नेता विनोद दास पर बाइक सवार अपराधियों ने गोली चलाई। पैर में लगी गोली, नाजुक स्थिति में अस्पताल में इलाज जारी। पुलिस मामले की जांच में जुटी। मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष और कुढ़नी विधायक के पिता विनोद दास पर बाइक सवार अपराधियों ने गोली चला दी।
 

जानकारी के अनुसार, विनोद दास काजीइंदा निवासी दिनेश साह की पुत्री के शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। अमरख पंचायत के सीतारामपुर लीची गाछी के पास बाइक सवार अपराधियों ने उन पर अचानक गोली चलाई, जो उनके पैर में लगी।
 

घटना के बाद मौके पर लोग इकट्ठा हो गए और गंभीर रूप से घायल विनोद दास को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज नाजुक स्थिति में जारी है। पूर्व मंत्री और कुढ़नी के वर्तमान विधायक केदार गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुँचकर घायल से मिले और मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। विनोद दास के परिजनों ने बताया कि उनके घर लौटते समय ही यह घटना हुई। फिलहाल मनियारी थाना पुलिस मामले की सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में जुटी है।

FROM AROUND THE WEB