Movie prime

BJP : Madan Rathor बीकानेर आएंगे, MLA Jethanand के सेवा केंद्र का उद्घाटन करेंगे

 

RNE BIKANER .

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर एक अक्टूबर को बीकानेर दौरे पर रहेंगे। वे बीकानेर में संगठन से जुड़े कार्यक्रमों के साथ ही खासतौर पर बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास के विधायक सेवा केंद्र का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर रविवार को भाजपा संभाग कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।

विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष का यह दौरा बीकानेर के लिए संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। उनके नेतृत्व में पार्टी नई ऊर्जा और मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है।
व्यास ने कहा कि विधायक सेवा केंद्र (बीकानेर पश्चिम) के उद्घाटन अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष का सान्निध्य कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायी रहेगा। इससे संगठन में नई कार्यशैली और जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने की दिशा में ठोस कदम बढ़ेंगे।
जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर का बीकानेर आगमन संगठन के लिए गौरव का अवसर है और इस कार्यक्रम से क्षेत्र में संगठनात्मक गतिविधियों को नई ऊर्जा मिलेगी ।
मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने बताया कि तैयारी बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, संपत पारीक, जिला महामंत्री श्याम सिंह हाड़ला, राजेंद्र पंवार, कौशल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, सरिता नाहटा, जिला मंत्री सुनीता हटीला, विनोद करोल, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, चंद्रप्रकाश गहलोत, मंजुषा भास्कर, जोगेंद्र शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, रामकुमार व्यास, मोर्चा अध्यक्ष चंद्रमोहन जोशी, मंडल अध्यक्ष मुकेश सैनी, कपिल पारीक, आदित्य सिंह भाटी, मुकेश बन, निशांत गौड़, राजेंद्र जीनगर, राधा खत्री, इंदु वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।